---Advertisement---

पलामू: संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक

On: March 20, 2025 1:16 PM
---Advertisement---

पलामू: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के सभी जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अजय साहू ने किया।

सर्वप्रथम सभी प्रखंड अध्यक्ष ने अपनी अपनी प्रखंड की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जिला अध्यक्ष के समक्ष रखा बैठक में निर्णय लिया गया कि सीधे जनता से जुड़े हम सभी का प्राथमिकता है‌। जरूरतमंदों का समस्याओं का समाधान करवाना सभी प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्येक मंगलवार को अंचल और प्रखंड कार्यालय के समक्ष कैंप लगाकर झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे। सभी प्रखंड प्रभारी एवं सह प्रभारी अपने अपने प्रखंडों में जाकर प्रखंड में बैठक करेंगे। संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत जिनको जो भी जवाबदेही मिला है वह इमानदारी पूर्वक कार्य करें। इसके साथी यह निर्णय लिया गया कि जितने भी जिले के पदाधिकारी हैं अगर बिना सूचना के लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now