---Advertisement---

गढ़वा: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

On: June 5, 2024 10:57 AM
---Advertisement---

गढ़वा:- समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा के द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे पेयजल की आपूर्ति एवं विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाएं जैसे कि- स्वच्छ भारत मिशन- 2, हर घर नल से जल आदि योजनाओं का अनुपालन प्रतिवेदन के साथ समीक्षा बैठक संपन्न किया गया।

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों यथा- गढ़वा, भंडरिया, बरगढ़, डंडई, मेराल आदि में क्लस्टर वाईज चलाये जा रहें विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की बारी-बारी से प्रखंडवार संबंधित कनीय अभियंताओं एवं उपस्थित सोशल मोबलाइजर से अनुपालन प्रतिवेदन के साथ समीक्षा की गई। कनीय अभियंताओं ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर जलापूर्ति की विभिन्न योजनाएं सुचारू रूप से संचालित है एवं आमजनों को पेयजल की आपूर्ति हो रही है। परंतु अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत होते हुए उपायुक्त द्वारा अन्य उन स्थानों के बारे में भी पूछा गया जहां पर पेयजलापूर्ति का कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुई है।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि पेयजलापूर्ति से संबंधित अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कुछ कार्य अधूरा रहने के विषय में सड़क निर्माण का कार्य होने का कारण बताया जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर पाईपलाइन फट जाने की बात बताई। कार्य की महता को देखते हुए उपायुक्त द्वारा मौके पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर सड़क निर्माण के कार्य एवं क्षतिग्रस्त पाईपलाइन के बारे में जानकारी लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा आरईओ के कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय बनाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने की बात कही गई। जल जीवन मिशन में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं अभियंताओं द्वारा सभी अधूरे पेयजलापूर्ति के कार्य एक माह के अंदर कर देने की बात कही गई। मौके पर उपस्थित कुछ कनीय अभियंताओं के संतोषजनक कार्य नहीं होने पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई गई एवं अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने का निदेश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाये जा रहे योजनाओं की भी समीक्षा की गई जिसमें गोबर गैस प्लांट एवं प्लास्टिक कचरा निस्तारण के बारे में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जल्द ही इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विशेष सचिव राजीव रंजन भी उपस्थित रहें, जिन्होंने संबंधित योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए विशेष मार्गदर्शन दिया एवं ससमय कार्यों को पूर्ण करने की बात कही। उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता कनीय अभियंता, विभिन्न प्रखंडों के कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, सोशल मोबलाइजर आदि उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now