---Advertisement---

गढ़वा: विधानसभा चुनाव में वाहन व ईंधन की उपलब्धता की हुई समीक्षा

On: October 19, 2024 12:09 PM
---Advertisement---

गढ़वा:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह- सचिव झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के निदेश के आलोक में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित बसों की उपलब्धता एवं ईंधन की आपूर्ति आदि की व्यवस्था पर विचार विमर्श हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया।

उक्त बैठक में निजी बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव, पेट्रोल पंप संचालकों, विद्यालय प्रबंधकों आदि की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ससमय बसों की उपलब्धता एवं ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गई। साथ ही बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राप्त प्रदत शक्तियों के अंतर्गत निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वाहनों, पेट्रोल पंप, विद्यालय अथवा आवश्यकता अनुसार भवनों को अधिग्रहीत करने का अधिकार प्राप्त है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर लागू किए जाने की बात कही गई।

बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों से विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु संबंधित कार्यों के अंतर्गत आवश्यक सहयोग देने की अपील की गई। विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए उपरोक्त प्रयोजनों की पूर्ति हेतु बस, ट्रक, चार पहिया आदि वाहनों की उपलब्धता 7 से 8 नवंबर 2024 तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने की बात कही गई। पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देश दिया गया कि रिजर्व रखी गई डीजल की मात्रा से ज्यादा ईंधन आपूर्ति करना भी पड़ सकता है। उन्हें यह भी बताया गया की वाहन जिस रूट में जानेवाली होगी उसी रूट पर पड़ने वाले पेट्रोल पम्प का कूपन निर्गत किया जाएगा।

उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, निजी वाहनों के मालिक, पेट्रोलपंप संचालक, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधिगण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now