---Advertisement---

रीवा: दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया

On: May 12, 2025 7:10 AM
---Advertisement---

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में फिल्मी स्टाइल में की गई एक दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने उसी फिल्म के सीन की नकल कर अपने दोस्त अभिषेक त्रिपाठी की गर्दन चाकू से काट दी और पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया।

दरअसल गत 7 मई को रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित भौखरी के जंगल में पिपरहा गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी नामक युवक की बेरहमी गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में खास बात यह थी कि आरोपियों ने गला रेतने का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद किया फिर उसके परिवार वालों को भेज दिया। इलाके में हुए इस हत्याकांड के वीडियो के वायरल होते ही परिजन और ग्रामीण सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा कर रख दिया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद भौखरी के जंगल में पहुंचकर युवक की लाश को बरामद किया।

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित रजनीश मिश्रा उर्फ भोले सहित उसके साथी राजकुमार केवट उर्फ बोक्का निवासी ग्राम कररिया थाना सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अधिकृत रूप से इस हत्याकांड अब तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपित रजनीश और अभिषेक दोनों गोवंश की तस्करी का काम करते थे, और इसी तस्करी में मिलने वाले पैसों के हिस्से बांट को लेकर दोनों के बीच विवाद होना बताया गया है। इसी के चलते आरोपी ने प्लानिंग से अभिषेक को अपने एक साथी के साथ मिलकर शराब पार्टी करने बुलाया, जहां शराब पार्टी के बाद आरोपित अपने साथी के साथ मिलकर अभिषेक का ना सिर्फ गला रेतकर हत्या की बल्कि गला रेतने का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया था।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड का आरोपियों ने जो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, वह बेहद ही वीभत्स और रूह कंपा देने वाला था। फिलहाल पुलिस हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now