ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. राजकुमार को सोमवार सुबह (11 अगस्त 2025) व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली। कॉल करने वाले ने कहा, “15 दिन के अंदर तुम्हें जूते से मारकर रांची से बाहर करूंगा।” डॉ. राजकुमार ने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को निजी अस्पताल का CEO बताने वाला चंदन कुमार है, जो उनसे पहले भी कई बार मिल चुका है। मामले की FIR बरियातू थाना में दर्ज कराई गई है।

रिम्स निदेशक के अनुसार, आरोपी पहले उनके निदेशक पद से हटाने के प्रकरण के दौरान मदद की बात कहकर मिला था, लेकिन बाद में रिम्स के कार्यों व ट्रांसफर-पोस्टिंग में दखल देने और गलत तरीके से काम कराने की कोशिश करने लगा। बात न मानने पर उसने धमकी दी। मामले की शिकायत बरियातू थाने में दर्ज कराई गई है।