संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से ऋषि भरत मुनि एवं संत रविदास जयंती आयोजित

On: February 25, 2024 2:02 AM

---Advertisement---
जमशेदपुर: कला साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से हर वर्ष की भांति आज प्रयाग कक्ष तुलसी भवन में नाट्यशास्त्र के प्रणेता भरत मुनि एवं रविदास जी की जयंती इकाई की अध्यक्ष डॉक्टर रागिनी भूषण के मार्गदर्शन एवं संयोजन में समारोह आयोजित हुआ|
समारोह की अध्यक्षता” द ग्रेजुएट कॉलेज ऑफ विमेनस” की पूर्व प्राचार्या डॉ. स्नेहलता सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में भरतमुनि के जीवन और नाट्यशास्त्र पर प्रकाश डाला|
मुख्य अतिथि श्री गोविन्द माधव शरण ने भरतमुनि और संत रविदास के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता की बात कही|
मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना कुमारी सिन्हा ने कहा कि भरत मुनि को नाट्यशास्त्र का प्रणेता माना गया है. भरतमुनि नाट्यशास्त्र के गहन जानकार और विद्वान थे । नाट्यशास्त्र,में संगीत-शास्त्र, छन्दशास्त्र, अलंकार, रस नाटक और नृत्य सभी का सांगोपांग प्रतिपादन किया गया है। भरतमुनि का नाट्यशास्त्र अपने विषय का आधारभूत ग्रन्थ माना जाता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय भूषण (कोल्हान, विभाग प्रमुख) उपस्थित थे|
मंच संचालन सह मंत्री उपासना सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन संरक्षिका डॉ. जुही समर्पिता ने किया|
इस अवसर पर श्रीमती अरुणा झा एवं श्री मायानंद झा, अमित कुमार, श्रीमती संहिता राणा,श्री नीलाम्बर चौधरी, सुश्री अजेता श्री कनौजे, श्रीमती दीपिका बनर्जी ने प्रहसन, लघुनाटिका, नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी|
डॉ. पुष्पा कुमारी ने संत रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला|
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती शकुन्तला पाठक, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल, श्री बसंत जमशेदपुरी, श्रीमती अनिता सिंह,श्रीमती माधुरी मिश्रा, डॉक्टर लक्ष्मी झा, श्रीमती स्मारिका मित्रा, श्री अनुज प्रसाद एवं श्रीमती निमिषा आदि शहर के गणमान्य साहित्यकार एवं कलाकार उपस्थित थे|
वन्देमातरम समूह गान से कार्यक्रम का समापन ।