ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री ने चाईबासा में भी एक रैली को संबोधित किया। सोमवार को बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ही बाबा साहेब अंबेडकर ने आदिवासी आरक्षण की शुरुआत करवाई थी, लेकिन उस समय भी प. जवाहर लाल नेहरू ने आदिवासियों को आरक्षण का विरोध किया था। इसके बाद जितने साल सरकार पर गांधी परिवार का कब्जा रहा, ये लोग आरक्षण के खिलाफ रहे। अब एक बार फिर इन लोगों ने खुला ऐलान कर दिया है कि आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर देंगे। आगे उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आपकी रोटी-बेटी भी छीन रहे और माटी भी छीन रहे हैं। इसे बचाने के लिए एनडीए की सरकार को लाना होगा। मोदी ने जनसभा में आगे नारे लगाते हुए कहा, ‘पूरा झारखंड एक सुर में कह रहा है- रोटी, बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में एनडीए सरकार।

पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम की सच्चाई किसी से छुपी नहीं है। जो आरजेडी कभी झारखंड को अलग करने का कड़ा विरोध कर रही थी, आज उन्हीं की गोद में जाकर जेएमएम सरकार बनाने का सपना देख रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी सरकार में आदिवासी भागीदारी पर जोर दिया है। बीजेपी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया, एक आदिवासी को ओडिशा का मुख्यमंत्री बनाया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार में भी कई आदिवासी मंत्री बनाए गए हैं।