ख़बर को शेयर करें।

रामगढ़: रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा हुआ है। गड़के मोड़ के पास एलपीजी गैस से लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एनएच 33 का घाटी इलाका जाम हो गया। एलपीजी गैस टैंकर पारादीप से काठमांडू जा रहा था। घटना की सूचना पाकर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और फिर हाइड्रा और क्रेन के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर एलपीजी गैस से भरे टैंकर को उठाने का प्रयास कर रही है।

अच्छी बात यह है कि एलपीजी गैस टैंकर से कोई गैस लीक नहीं हुई और किसी तरह का कोई हताहत भी नहीं हुआ है। गैस टैंकर के चालक मो. शमशेर आलम ने बताया कि घाटी के ऊपर रुककर उसने चाय पी और फिर उसने टैंक को बाहर निकाला। घाटी में उसने देखा कि आगे एक ट्रेलर खराब हो गया है, जिसके कारण जैसे ही उसने उससे गुजरने की कोशिश की, पीछे से रेलवे स्लैब लदे एक खुले ट्रेलर ने उसे साइड से जोरदार टक्कर मार दी और हजारीबाग की ओर भाग गया। इस टक्कर से वह अनियंत्रित हो गया। टैंकर को नियंत्रित करने के प्रयास में वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के बीचोंबीच पलट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *