राजधानी रांची भोर भोर में घर में घुसकर जमीन कारोबारी की हत्या,लोगों का सड़क जाम
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम स्थित मिलन चौक पर घर में घुसकर चाकू से हमला कर रमेश उरांव नमक जमीन कारोबारी की हत्या की खबर है। घटना सोमवार सुबह भर की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आकर्षित हो गए और सड़क जाम कर दिया है। इधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय रमेश उरांव की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
आशंका व्यक्त की जा रही है की जमीन के कारोबार में उसकी हत्या की गई है।
अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -