खबर :-विजय मिश्रा (झारखंड वार्ता ) पालकोट /गुमला:-पालकोट प्रखंड अंतर्गत खिकिरमा पंचायत के डोंगापहर जाने वाला पथ भारी बारिश के कारण टूट गया, सूत्रों से ख़बर आने जाने वालों को भारी कठिनाई शुरू हो गया, और डोंगा पहाड़ गांव क्षेत्र के लोगों को काफ़ी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है |