---Advertisement---

सड़क सुरक्षा माह: हिंडाल्को ने चलाया जागरूकता अभियान

On: January 22, 2026 10:21 PM
---Advertisement---

सिल्ली :- सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुरी की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान मुरी ओपी एवं हिंडाल्को प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में रांची–पुरुलिया मुख्य मार्ग पर आयोजित किया गया। इस जागरूकता अभियान में मुरी ओपी के एएसआई आशीष रंजन , एएसआई मुन्ना सिंह सहित हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री श्याम कुमार एवं उनकी टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान के दौरान आम लोगों, वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, अपने निर्धारित लेन में वाहन चलाने, तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, बल्कि अनमोल जीवन की रक्षा भी संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।हिंडाल्को प्रबंधन एवं मुरी ओपी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश देने में सफल रहा।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

युवाओं के कंधे पर होती है राष्ट्र व बेहतर समाज निर्माण की जिम्मेवारी : मिथिलेश ठाकुर

झारखंड बनेगा हेल्थ हब, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पर केंद्र सरकार की सैद्धांतिक सहमति

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केन्द्र में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

लंदन में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का प्रवासी झारखंडियों ने किया पारंपरिक गीतों से स्वागत, मुख्यमंत्री ने कहा- अभिभूत हूं

रांची: मंडलीय सांसद समिति की बैठक, लंबित रेल योजनाओं, यात्री सुविधाओं की समीक्षा

दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर