जमशेदपुर: शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन डकैती और लूट जैसे कांडों को अंजाम देकर प्रशासन और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कल सोनारी में ज्वेलरी दुकान में डकैती का मामला अभी पुलिस सुलझा ही नहीं पाई थी कि बिष्टुपुर में 30 लाख रुपए की लूट से हड़कंप मच गया है।
गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि कारोबारी साकेत अग्रवाल गुरुवार को बैंक में करीब 30 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर बैग लूट लिया। वारदात के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की और वहां से फरार हो गए।
साकेत कुमार अग्रवाल के मुताबिक इनोवा सवार अपराधियों ने पहले तो उन्हें ओवरटेक किया और उनका बैग लेकर फरार हो गए जिस बाग में 30 लख रुपए थे, उन्होंने यह भी बताया कि वे उसे रास्ते से अक्सर आना जाना किया करते थे, उन्होंने बताया कि वह स्कूटी से अकेले जा रहे थे और अपराधी चार थे।