राजेश कुमार साव
बालूमाथ: लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड के पिंडारकोम निवासी रौशन कुमार यादव क्षेत्र के लोगों के बीच सेवाओं और जनसरोकारों को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय विधायक श्री प्रकाश राम ने उन्हें लातेहार विधानसभा क्षेत्र के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा बालूमाथ प्रखंड के खान एवं भू-तत्व विभाग का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है।
नियुक्ति पर रौशन कुमार यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसके निर्वहन में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने विधायक प्रकाश राम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को सेवा का अवसर मिलना गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि विधायक की अनुपस्थिति में वे बैठक में भाग लेकर आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे तथा अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे श्रमिकों और युवाओं की समस्याओं के समाधान तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही क्षेत्र के लोगों को हक-अधिकार और रोजगार दिलाने पर विशेष ध्यान देंगे।
बालूमाथ: विधायक प्रतिनिधि बने रौशन कुमार यादव, क्षेत्र में खुशी की लहर














