आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने ईदगाह में कराया डीप बोर

On: December 27, 2023 10:48 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
गढ़वा:- आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, डॉक्टर राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सप्ताह तक जन कल्याणकारी कार्यक्रम चला रहा है। साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत चौथे दिन मंगलवार को गढ़वा के उत्तरी ईदगाह में डीप बोर कराया गया। डीप बोर का शुभारंभ डॉ. यासिन अंसारी, शम्मी हाफिज, शौकत कुरैशी, डॉक्टर पतंजलि केसरी संहित अन्य लोगों ने नारियल फोड़कर संयुक्त रूप से किया।
उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए डॉक्टर यासिन अंसारी ने बताया कि उत्तरी ईदगाह में बोर की सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद अब लोगों को पेयजल की परेशानी नहीं होगी। ईदगाह में नमाज के लिए आने वाले नमाजियों सहित इबादत करने वाले अन्य लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें स्वच्छ और ताजा पेयजल मयस्सर होगा ।
मोहम्मद शम्मी हाफिज ने कहा कि पेयजल के लिए बोरिंग का कार्य कराकर डॉक्टर पतंजलि केसरी पुण्य का कार्य कर रहे हैं। हजारों लोग यहां का शीतल जल ग्रहण करेंगे। अच्छे लोग अपने जीवन में कुछ इसी तरह के यश अर्जित कर लेते हैं जिनकी यादें उन्हें जीवंत बनाए रखती है। यहां का पानी पीने वालों की दुआएं डॉक्टर साहब को मिलेगी। अल्लाह भी इन पर मेहरबान होगा।
शौकत कुरैशी ने कहा कि यहां के बोरवेल की सुरक्षा और रख रखाव हम सब की जिम्मेवारी है। डॉ. राधा बाबू के आदर्श और मार्गदर्शन के पथ पर चलते हुए आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पतंजलि केसरी इस तरह का पुणित कार्य कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है।
आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पतंजलि केसरी ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. राधा बाबू की पुण्य स्मृति के अवसर पर उतरी ईदगाह में पेयजल के लिए बोरिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद यहां के लोगों को शुद्ध जल आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टर राधा बाबू की पुण्य स्मृति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसके तहत आज डीप बोर कराया जा रहा है। दूषित जल से लोग कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। शुद्ध पानी – हवा हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाती है। इस तरह की सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों को पानी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
उक्त अवसर पर राशिद इदरीसी, बबली, शमशेर, विजय कुमार, असलम, बहादुर, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद नसीम, अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक रजा, मो. इकराम, मो. शमीम, संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।