---Advertisement---

RPF Constable Recruitment 2024: आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई के 4660 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

On: April 15, 2024 2:49 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

RPF Constable Recruitment 2024:- रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 4660 पदों पर जारी किया गया है। जिसमें 4208 पद कांस्टेबल व 452 सब इंस्पेक्टर के शामिल हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 मई है। आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

आरपीएफ भर्ती 2024 में कांस्टेबल पद हेतु आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है। जबकि सब इंस्पेक्टर पद हेतु आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

आरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, महिलाओं, माइनॉरिटी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में निर्धारित होगी। कंप्यूटर आधारित यानी सीबीटी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) आयोजित की जाएगी। इसके बाद दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

वेतनमान

कांस्टेबल पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत वेतनमान 21700 रुपए और सब इंस्पेक्टर पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत वेतनमान 35400 रुपए रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते नियमानुसार दिए जाएंगे।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

• 10वीं कक्षा की मार्कशीट
• 12वीं कक्षा की मार्कशीट
• ग्रेजुएशन की मार्कशीट
• अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
• जाति प्रमाण पत्र
• अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

• आधार कार्ड

ऐसे करें आवेदन

• सबसे पहले rpfindianrailways.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर जाकर RPF Constable & SI Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
• यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए मोबाइल पर आ जाएगा।
• इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
• यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।

• अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now