---Advertisement---

नामकुम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने जब्त किया 45.6 किलो गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार

On: September 13, 2025 10:58 PM
---Advertisement---

रांची: कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची ने सतर्कता दिखाते हुए अवैध वस्तुओं की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। 12 सितंबर 2025 को आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम द्वारा नामकुम रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य अवैध वस्तुओं एवं TOPB अपराधियों की जांच करना था। जांच के दौरान प्लेटफार्म-01 (मूरी छोर) पर संदिग्ध अवस्था में चार व्यक्तियों को भारी पीठू बैग के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. निरहौ राम (48 वर्ष), पिता – शंकर राम, ग्राम – हुसरी, थाना – धनहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)


2. राहुल पटेल (26 वर्ष), पिता – नंदकिशोर कुर्मी, ग्राम – रुपही ताड़, थाना – बिटहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)


3. रतन राम (42 वर्ष), पिता – स्व. चंद्रिका राम, ग्राम – बिनाही, थाना – बिटहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)


4. कयामुद्दीन अंसारी (22 वर्ष), पिता – निजामुद्दीन अंसारी, ग्राम – रुपही ताड़, थाना – बिटहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)


पूछताछ में प्रारंभिक तौर पर आरोपियों ने बैग में कपड़े एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं होने की बात कही। हालांकि, कयामुद्दीन अंसारी ने स्वीकार किया कि बैग में गांजा रखा है। तत्पश्चात, आरपीएफ टीम ने चारों को गिरफ्तार कर बैग की जांच की।

बरामदगी

एएससी अशोक कुमार सिंह ने DD किट और वज़न मशीन से कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जांच की। कुल 45.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,56,000/- आंकी गई।

आगे की कार्रवाई

गांजा जब्त कर एसआई सोहन लाल ने मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर GRP रांची को सौंपा गया। GRP रांची ने दिनांक 13.09.2025 को इनके विरुद्ध धारा 20(b)(ii)(B)/29 NDPS अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया।

अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी

आरपीएफ टीम: आईपीएफ शिशुपाल कुमार, एसआई सोहन लाल, एसआई कमल दास, हेड कांस्टेबल मुकेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल एम. अंसारी, कांस्टेबल हेमंत, कांस्टेबल एस.पी. रॉय

फ्लाइंग टीम: हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप कुमार।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now