रांची: रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत लगातार अभियान जारी है। 09.04.2025 तथा 10.04.2025 को आरपीएफ पोस्ट राँची तथा फ्लाइंग टीम रांची द्वारा आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक शिशुपाल कुमार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सूरज पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी व स्टाफ द्वारा जांच अभियान के दौरान राँची स्टेशन से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनके पास से 70 बोतल शराब बरामद हुआ जिसकी कुल अनुमानित कीमत 38,000/- थी। दोनों व्यक्तियों ने अपना अपना नाम राजेश कुमार उम्र 25 वर्ष पिता बबलू शाह निवासी नारायणपुर भोजपुर (बिहार) तथा दूसरा चिंटू कुमार उम्र 38 वर्ष पिता योगेश्वर नाथ पता मकदुमपुर, जहानाबाद (बिहार) जोकि बिहार ले जाकर ऊंची कीमतों मे इन शराबों को बेचना बताया। बाद में उसे आरपीएफ द्वारा जब्त करके दोनों आरोपियों को आबकारी विभाग, राँची को अगले कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।