---Advertisement---

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

On: June 13, 2025 9:32 AM
---Advertisement---

रांची: गुरूवार (12.06.2025) को आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची तथा फ्लाइंग टीम द्वारा ऑपरेशन “सतर्क” के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित वस्तुओं, संदिग्ध गतिविधियों तथा अपराधियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेन संख्या 15027 एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंची, तो आरपीएफ टीम ने कोच नंबर B2, बैठे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर जांच हेतु रोका। पूछताछ और जांच के दौरान उसके पिठ्ठू बैग से कुल 13 शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिसकी कुल बाजार मूल्य: ₹11,670/ है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार, 36 वर्ष, पिता श्री रामपबोध सिंह, निवासी महेन्द्रपुर, थाना-नयागांव, जिला-बेगूसराय (बिहार) बताया। वह उक्त शराब को ओडिशा के जगदलपुर से खरीदकर बिहार के बरौनी ले जा रहा था, जहाँ उसे अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी। अतः ASI अनिल कुमार द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत मौके पर ही शराब जब्त की गई तथा आरोपी को गिरफ़्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now