रांची: आज झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रांची ईकाई के द्वारा पूर्व निर्धारित वार्ता का समय दोपहर 2:00 से शुरू हुआ। जिसमें शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा के दस सदस्य टीम जिसमें नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, बिसंभर कुमार, विकाश सिंह, सैंसब सरकार, कुमार सौरव, अनिल मंडल, सिखा डेम्टा, मीरा राम, जयमाशी तिग्गा मौजूद थे। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं प्रॉक्टर और साथ में कई जिला प्रशासन के पदाधिकारी और साथ में जेएलकेएम के नेता देवेंद्र नाथ महतो भी मौजूद थे।

बार-बार कर्मचारियों की मांग को नहीं मानने के कारण विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं नेताओं के बीच गहमा गहमी भी हुई। कर्मचारी लगातार मांग करते रहे कि उनका समायोजन महाविद्यालय में किया जाए। बाद में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा कहा कि हम इस समस्या को लेकर विभागीय मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग से भी इस मामले पर बात करेंगे। साथ ही इस मामले को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा के लोग भी शामिल रहेंगे।
