---Advertisement---

गोवा में दो रूसी महिलाओं की निर्मम हत्या, आरोपी रूसी नागरिक गिरफ्तार 

On: January 17, 2026 12:16 PM
---Advertisement---

पणजी: गोवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो रूसी नागरिक महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में 37 वर्षीय रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है।


एक ही तरीके से की गई दोनों हत्याएं


गोवा पुलिस के अनुसार मृतक महिलाओं की पहचान एलेना कस्थानोवा और एलिना वानीवा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या एक ही पैटर्न पर की गई। दोनों महिलाओं का चाकू से गला रेता गया था और उनके हाथ रस्सी से पीछे की ओर बंधे हुए थे, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज हो गया है।


पहले अरंबोल, फिर मोरजिम में हत्या


मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार रात अरंबोल इलाके में एक किराए के मकान से एलेना कस्थानोवा का शव बरामद किया गया। मकान मालकिन ने पुलिस को सूचना दी थी कि रात करीब 11 बजे के बाद संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी।


पुलिस इस एक हत्या की जांच में जुटी ही थी कि इसी बीच घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर मोरजिम इलाके में दूसरी रूसी महिला एलिना वानीवा की हत्या की सूचना मिली। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।


आरोपी के साथ रह रही थी एलेना


पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एलेक्सी लियोनोव और एलेना कस्थानोवा पिछले करीब एक महीने से अरंबोल में किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 14 जनवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ था।
एलेना ने झगड़े के दौरान पड़ोस में रहने वाली एक रूसी महिला से बीच-बचाव करने की गुहार लगाई थी, लेकिन उसने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। पड़ोसी महिला के मुताबिक, बाद में उसने एलेना की तेज चीखें सुनीं। जब वह कमरे तक पहुंची, तब तक आरोपी लियोनोव पहली मंजिल की बालकनी से कूदकर फरार हो चुका था।


दोस्त की भी कर दी हत्या


पुलिस के अनुसार फरार होने के बाद आरोपी 15 जनवरी की शाम अरंबोल से करीब 8 किलोमीटर दूर मोरजिम गांव पहुंचा, जहां उसने एलिना वानीवा की हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि वानीवा, आरोपी और एलेना, तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और आपस में दोस्त थे।


हत्या के पीछे की वजह की जांच जारी


फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने दोनों महिलाओं की हत्या क्यों की। लियोनोव के आपराधिक रिकॉर्ड, मानसिक स्थिति और संभावित आपराधिक संबंधों की भी गहन जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now