रूस ने 50 सालों के बाद दूसरी बार मून मिशन लाॅन्च किया था, जिसे 21 अगस्त को चाँद की सतह पर उतरना था ꫰ रुसी स्पेस एजेंसी ‘राॅसकाॅसमाॅस’ के मुताबिक़ लूना-25,चंद्रमा की सतह से टकरा गया,जिसकी वजह से मिशन फेल हो गया ꫰
रूस का लूना-25 मून मिशन फेल,चाँद की सतह से टकराया

