आज पाकिस्तान पहुंचेंगे एस. जयशंकर, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

On: October 15, 2024 3:12 AM

---Advertisement---
इस्लामाबाद: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेंगे। करीब 9 साल बाद किसी भी भारतीय विदेश मंत्री का ये पहला पाकिस्तान दौरा होगा। इससे पहले दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थीं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर का आयोजन करेंगे और इसके साथ ही एससीओ समिट की शुरुआत होगी। अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ समिट में शामिल होने का न्योता दिया था। जयशंकर का ये दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कुछ खास नहीं है।
शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ करेंगे। एससीओ शिखर सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, व्यापार और पर्यावरण के क्षेत्र में चल रहे सहयोग पर चर्चा की जाएगी। वहीं आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस्लामाबाद में सेना की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है। साथ ही पूरे शहर में 3 दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
शंघाई सहयोग संगठन में 8 सदस्य देश शामिल हैं। इनमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान हैं। इनके अलावा चार पर्यवेक्षक देश- ईरान, अफगानिस्तान, बेलारूस और मंगोलिया हैं। SCO को इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन माना जाता है।