---Advertisement---

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान

On: January 20, 2026 8:29 PM
---Advertisement---

रांची: सर्वधर्म सद्भावना समिति द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मान समारोह में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना तथा समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को और मजबूत करना रहा।


इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रांची जिला लंबे समय से आपसी सद्भाव और सामाजिक समरसता की मिसाल रहा है। इसमें सर्वधर्म सद्भावना समिति एवं समाज के प्रबुद्धजनों का अहम योगदान है। उन्होंने समिति के निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इसी सहभागिता के कारण जिले में सभी पर्व-त्योहार शांति और भाईचारे के साथ संपन्न होते रहे हैं। उपायुक्त ने आगामी पर्वों में भी समिति और समाज के लोगों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।


उपायुक्त ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर विशेष चिंता जताते हुए कहा कि अफवाहें, गलत एवं भड़काऊ संदेश समाज में अशांति और अराजकता फैला सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि केवल सत्यापित एवं सकारात्मक संदेशों का ही आदान-प्रदान करें, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री राकेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि रांची पुलिस को सर्वधर्म सद्भावना समिति और समाज के प्रबुद्धजनों का हमेशा भरपूर सहयोग मिलता रहा है। इसी सहयोग के बल पर जिले में सभी पर्व-त्योहार बेहतर और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराए जाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई।


समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची श्री कुमार रजत, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ, उप प्रशासक रांची नगर निगम श्री गौतम कुमार सहित प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सर्वधर्म सद्भावना समिति के प्रमुख सदस्यों में डॉ. अजीत सहाय, श्री जय सिंह यादव, मो. इस्लाम, बार एसोसिएशन के सचिव मुमताज़ खान, श्री परमजीत सिंह टिंकू, श्री तपेश्वर केसरी, अकीलुल रहमान समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now