---Advertisement---

साहिबगंज: फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समाई, चालक लापता

On: December 21, 2024 11:29 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में डूब गई और चालक लापता हो गया. यह घटना राजमहल अनुमंडल के राधा नगर क्षेत्र में सुबह करीब 7:45 बजे हुई. दमकल वाहन गंगा से पानी भरने के लिए तट पर पहुंचा था क्योंकि गाड़ी में पानी की कमी हो गई थी. वाहन के चालक अरुण कुमार गाड़ी को बैक कर रहे थे, लेकिन तभी गंगा तट पर मिट्टी धंसने से गाड़ी गंगा में समा गई. इस दौरान अरुण कुमार वाहन से बाहर नहीं निकल पाए.

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. राजमहल के एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख और अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया. खबर लिखे जाने तक चालक अरुण कुमार का कोई पता नहीं चल सका था. प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है और लापता चालक की तलाश की जा रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now