साहिबगंज: ठगों ने मच्छरदानी वितरण के नाम पर आदिवासी लोगों को लगाया चूना, आधार कार्ड लिए और लगवाया अंगूठा, फिर खाते से गायब हुए पैसे
साहिबगंज : साहिबगंज में मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगों ने आदिवासी गांव के दर्जनों लोगों को चूना लगाया. मुफ्त मच्छरदानी देने के नाम पर पहले आधार कार्ड ले लिया. इसके बाद लोगों से अंगूठा भी लगवा लिया. अगले दिन लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो गए.
- Advertisement -