---Advertisement---

साहिबगंज: ठगों ने मच्छरदानी वितरण के नाम पर आदिवासी लोगों को लगाया चूना, आधार कार्ड लिए और लगवाया अंगूठा, फिर खाते से गायब हुए पैसे

On: September 11, 2024 4:54 AM
---Advertisement---

साहिबगंज : साहिबगंज में मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगों ने आदिवासी गांव के दर्जनों लोगों को चूना लगाया. मुफ्त मच्छरदानी देने के नाम पर पहले आधार कार्ड ले लिया. इसके बाद लोगों से अंगूठा भी लगवा लिया. अगले दिन लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो गए.

ग्रामीणों ने बताया कि 14 अगस्त को गाड़ी से चार-पांच लोग आए और उन्होंने खुद को स्वास्थ्य विभाग के एनजीओ का सदस्य बताया. फिर लोगों को मुफ्त मच्छरदानी देने का झांसा दिया. उनके आधार कार्ड और अंगूठे का निशान भी लिया गया. अगले दिन ग्रामीणों ने देखा तो उनके अकाउंट से पैसे गायब हो गए. यह घटना रंगा थाना क्षेत्र स्थित तिलभीठा गांव में हुई.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now