जमशेदपुर : साकची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़ी वारदात कोई अंजाम देने के फिराक में लगे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरवी स्कूल के पीछे क्वार्टर नंबर 57ए में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने साकची मस्जिद के पास से बाइक में अन्य तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को थाने ले गई है जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी अरसे से बंद क्वार्टर में रात को कुछ युवक आना जाना करते थे।कई बार आस पास के लोगों की बाइक से पेट्रोल भी चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्वार्टर में कुछ युवक किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे हुए है।