ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- मुरी में अवैध शराब जोरों पर बेचा जा रहा है क्षेत्र में शाम होते ही अवैध शराब बेचने वाले झुगी झोपड़ी में शराब बेचते हुए देखा जाता है युवा वर्ग महुआ चुलाई की और नशे की आदि होते हुए देखा जा रहा हैं जिस कारण आए दिन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की घटना बढ़ती जा रही है। चौक चौराहा पर शराबियों का अड्डा बाजी करते हुए नजर आते हैं। वहीं दूसरी और आसपास के क्षेत्र में दुकानों एवं होटल में अवैध शराब बेचते हुए दुकानदार नजर आते हैं। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा से पूछने पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया जाएगा।