---Advertisement---

अनुमंडल मुख्यालय में आन बान और शान के साथ लहराया तिरंगा,राष्ट्रीय झंडे को दी सलामी; अमर वीर शहीद जवानों को नमन

On: August 17, 2024 6:52 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आजादी का महापर्व व 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर आन बान और शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर अनुमंडल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जहां अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने तिरंगा झंडा फहराया। पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने एसडीओ के साथ राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर समयानुसार झंडोत्तोलन किया गया। सर्वप्रथम अनुमंडल कार्यालय व एसडीओ आवास पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय व आवास पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, नगर ऊंटरी थाना में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना में थाना प्रभारी रेणुका किस्क।

नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, अनुमंडलीय दिव्यांग संघ कार्यालय में दिव्यांग संघ के अध्यक्ष कमलेश बिहारी,चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के कार्यालय में अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाल्हे कलां में सहायक शाखा प्रबंधक मनोज एइन्द, अनुमंडलीय पेंशनर समाज कार्यालय पर गदाधर पांडेय, प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पांडेय, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पुरैनी शाखा पर शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शाखा प्रबंधक देवनीश बोदरा।

सरस्वती विद्या मंदिर में समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नगर उंटारी रेलवे स्टेशन, एमके इंटरनेशनल स्कूल,वन विभाग परिसर आदि जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात इन सभी स्थानों पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। वहीं भारत माता की जय.. वंदे मातरम.. महात्मा गांधी अमर रहे.. सुभाष चंद्र बोस अमर रहे.. वीर शहीद अमर रहें आदि के नारे लगाए गए। साथ ही देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले वीर शहीद जवानों को सहृदय याद किया गया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं