सिल्ली: सिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बालू से लदे एक हाइवा को जप्त किया है। थाना प्रभारी आकाश दीप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया पुलिस को चकमा देकर अवैध तरीके से बालू ले जा रहे है। इसके बाद इस हाइवा को सिल्ली टाटा मार्ग पर से बंता के समीप से जप्त किया गया। जप्त हाइवा की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है।
बताते चलें कि सिल्ली पुलिस अवैध बालू की ढुलाई के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है रविवार को भी पुलिस ने एक बालू लदे टर्बो को जप्त किया है।
बालू लदा हाइवा जब्त
- Advertisement -