संदेशखाली महिलाओं का यौन उत्पीड़न,NHRC ने लिया संज्ञान,मुख्य सचिव व डीजीपी को..!भाजपा ने जारी की डॉक्यूमेंट्री
पश्चिम बंगाल : नॉर्थ परगना में संदेशखाली में कथित रूप से महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला और पूरी देश की राजनीति गर्म है। मामले का मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख फरार है। मामले को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। उसने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।
वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन एक टीम संदेश खाली भेजेगा। जो मामले की जांच करेंगे।
डीजीपी राजीव कुमार ने डीजीपी राजीव कुमार ने किया संदेशखाली का दौरा
दूसरी ओर खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने संदेश खाली का दौरा किया है। उन्होंने लोगों से पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं संदेश खाली में एक और मामला दर्ज किये जाने की खबर आ रही है।
एसटी आयोग की टीम भी दौरे पर
- Advertisement -