---Advertisement---

दो दिनों के भीतर लंबित अबुआ आवास कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर दर्ज होगा सनहा : बीडीओ

On: May 22, 2025 4:28 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 23 अबुआ आवास के लाभुकों को दो नोटिस देने के बावजूद अन्तिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दो दिनों के भीतर अबुआ आवास कार्य प्रारम्भ नहीं करते हैं तो उनके ऊपर सनहा दर्ज कराया जाएगा। जो पिछले एक वर्ष पूर्व अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि तीस-तीस हजार रुपये ले चुके हैं और आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है।

जिसमें अमहर खास पंचायत में मनोरमा देवी, बिशुनपुरा पंचायत में कांति कुंवर, संगीता देवी, इंद्रा देवी, सुमन कुमारी, शशि देवी, पिंटू कुमार, पतिहारी पंचायत में सोहावन देवी, सोमा देवी, रीता देवी, सिमा देवी, कुसमी देवी, पिपरी कला पंचायत में बसंती देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, रामपति देवी, फुवंती देवी, सरांग में ललती देवी, शीलवंती देवी, सुनीता देवी, लीलावती कुंअर, रंगीला कुमारी, सुशीला देवी का नाम शामिल है।

जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में सत्र 2023-2024 में 260 अबुआ आवास की स्वीकृत हुई थी और सभी का प्रथम किस्त की राशि 30-30 हजार रुपए दी गयी थी। जिसमें 23 ऐसे लाभुक हैं जो आवास के प्रथम क़िस्त की राशि लेने के बावजूद आज तक आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। जो सरकारी राशि गबन का मामला है। जिन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अंतिम चेतावनी दी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now