---Advertisement---

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नींव के पत्थर होते हैं स्वच्छता कर्मी : एसडीएम

On: December 17, 2025 9:32 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ‘कॉफी विद एसडीएम’ के तहत बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के स्वच्छता कर्मियों के साथ आत्मीय संवाद किया। इस दौरान 70 से अधिक महिला एवं पुरुष स्वच्छता कर्मी एसडीएम की कॉफी टेबल पर मेहमान बनकर पहुंचे। कार्यक्रम का माहौल औपचारिक न होकर एक अभिभावक और परिवार के सदस्यों के बीच संवाद जैसा रहा।

संवाद के दौरान स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि एसडीएम संजय कुमार का व्यवहार हमेशा अभिभावक जैसा रहा है। पूर्व में नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्य करते समय भी उन्होंने कर्मियों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से लिया था।

स्वच्छता कर्मी सभ्य समाज की रीढ़

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज के मजबूत स्तंभ हैं, जिनके परिश्रम से शहर स्वच्छ और सुंदर बनता है। उनका कार्य केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कर्मियों की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और नशाखोरी व सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की।

कानून-व्यवस्था में सहयोग की अपील

एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन शहर की हर गली और मोहल्ले में पहुंचते हैं। यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वे निडर होकर प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

बच्चों को दें सपनों की उड़ान

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह सोच बदलनी होगी कि सफाई कर्मी का बच्चा सफाई कर्मी ही बनेगा। बेहतर शिक्षा और मार्गदर्शन से उनके बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बन सकते हैं।

समस्याएं रखीं, समाधान का मिला आश्वासन

स्वच्छता कर्मियों ने अनियमित मानदेय भुगतान, सेवा-निवृत्ति लाभ सहित अन्य समस्याएं रखीं। वहीं टंडवा स्थित स्वीपर मोहल्ला के लोगों ने बिजली मीटर नहीं लगाए जाने की शिकायत की। एसडीएम ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए लिखित आवेदन देने को कहा।

सम्मान के साथ विदाई

कार्यक्रम के अंत में ‘आइये खुशियाँ बाँटें’ अभियान के तहत सभी स्वच्छता कर्मियों को नववर्ष की भेंट स्वरूप गर्म कपड़े प्रदान किए गए। एसडीएम ने सभी को अग्रिम नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में निरंतर सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर नगर परिषद के स्वच्छता सुपरवाइजर, ‘आइये खुशियाँ बाँटें’ टीम के सदस्य साबिर अंसारी, कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार, अखिलेश राम सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now