जमशेदपुर: कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के तत्वावधान में आज संध्या डाॅ. रागिनी भूषण की अध्यक्षता में पहलगाम के आतंकी आघातों से शहीद हुए अपने प्रिय भारतीयों को श्रद्धासुमन चढ़ाने हेतु आभासी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसका संचालन महामन्त्री श्रीमती अरुणा भूषण ने किया।
प्रान्त की सहनाट्यप्रमुख श्रीमती अनिता सिंह, श्री संतोष जी,श्रीमती सोनी सुगन्धा जी ,श्रीमती सुधा गोयल जी तथा प्यारी अजेता ने अपनी तरह से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शान्तिपाठ से पूर्व सभी ने मौन श्रद्धांजलि अर्पित की और सभा विसर्जित हुई।