लातेहार :-गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत भवन मुख्यालय मे पर्यावरण को हरा भरा रखने और प्राकृतिक ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के उदेश्य से बारेसाढ़ पंचायत मुख्यालय मे आम के पौधे लगाये गये! एक पौधा माँ के नाम के तहत मुखिया रुपमनी नागेसिया ने स्वच्छ जल एवं ऑक्सीजन स्तर के तहत पौधा रोपण किया गया!
और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया! उन्होंने कहा कि पेड़ है तो जीवन सुरक्षित है!इस मौके पर गणेश यादव भोला यादव संजय यादव नरेंद्र किसान मोजाहिर अंसारी सुरेश राम सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे!