सरायकेला खरसावां: राम मड़ैया बस्ती रेल पुल के नीचे नवजात को मिट्टी में दफन कर, विशाल पत्थर,मची सनसनी
सरायकेला-खरसावां: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र राम मडैया बस्ती से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां बस्ती से सटे रेलवे पुल के नीचे से एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी मच गई है।शव को जमीन के अंदर दबाकर उसके ऊपर एक बड़ा पत्थर रखकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया था। घटना शनिवार की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रविवार को तमाम प्रावधानों को मद्देनजर रखते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन के अंदर से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।शव मिलने की खबर से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार आशंका है कि किसी ने नवजात के जन्म के बाद उसे बेरहमी से फेंक दिया होगा।
इस कार्रवाई में गम्हरिया अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की मौजूद थे।शिशु की पहचान और घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
समाज में इस प्रकार की अमानवीय घटना से स्थानीय लोग आहत हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -