---Advertisement---

मानगो में सरस्वती पूजा के पंडाल का हुआ उद्घाटन

On: February 3, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई में पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो बॉयज क्लब के द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा के पंडाल का पिता काटकर विधिवद उद्घाटन किया। मानगो बॉयज क्लब की ओर से विगत पच्चीस वर्षों से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है मोहल्ले के रहने वाले युवाओं द्वारा स्वयं पंडाल और प्रसाद बनाने का कार्य किया जाता है।

मां सरस्वती ही माता लक्ष्मी के आने का रास्ता बनाती हैं – विकास सिंह

पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे विकास सिंह ने कहा की सरस्वती मां विद्या और बुद्धि की प्रारूप होती है जिसे कोई ना छीन सकता और ना ही चुरा सकता है और जिस इंसान के ऊपर मां सरस्वती की कृपा हो जाए उसके लिए सारे द्वारा स्वयं खुल जाते हैं। मां सरस्वती ही मां लक्ष्मी के आने की रास्ता बनाती है। विकास सिंह ने उपस्थित बच्चों को लगन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विकास सिंह, विकास गुप्ता, विक्की शर्मा, अंकुश शर्मा, विकास चौधरी, सुमित कुमार, सचिन शर्मा, शुभम साह, शुभम कुमार सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now