शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षाफल का वितरण सोमवार को समारोह के रूप में भव्य रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष जोखु प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से मां शारदे, भारत माता, ओम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं और संस्कारों से व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. इस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार और अध्यात्म की शिक्षा भी दी जाती है। विद्यालय के सभी शिक्षक मेहनत और लगन से बच्चों को शिक्षित करते हैं। इसके लिए विद्यालय के शिक्षक और प्रबंधन समिति के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी दें।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि परीक्षाफल का उद्देश्य आत्ममूल्यांकन है। इससे प्रेरणा लेकर दिन प्रतिदिन सुधार की प्रक्रिया में अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का परीक्षाफल अच्छा रहा वह नए सत्र में उसे और अच्छा करने का प्रयास करेंगे। वहीं जिन छात्रों का परीक्षाफल विपरीत रहा वे उसे अन्यथा न लेते हुए एक और सुअवसर के रूप में ग्रहण करेंगे तथा कड़ी मेहनत कर अगली परीक्षा में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। कहा कि सभी बच्चे प्रतिभावान हैं, आगामी सत्र में एक नये संकल्प के साथ नवीन कक्षा में पढ़ाई करें, सफलता निश्चित मिलेगी।
उद्बोधन कार्यक्रम के अंत में सभी प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, सदस्या शशि कला, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, रेनू पाठक, द्वारा मोमेंटो, रिपोर्ट कार्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।














