शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– झारखंड अधिविध परिषद द्वारा 2023 – 24 के दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। श्री बंशीधर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के कुल 88 भैया-बहनों का परिणाम शत प्रतिशत प्रथम स्थान रहा। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। दसवीं कक्षा के बहन साक्षी चौबे पिता ब्रजेश कुमार चौबे (पाल्हे कलां निवासी) 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। वही जिले में पांचवा स्थान लाकर विद्यालय का नाम रौशन की। वही दूसरे स्थान पर बहन निशीबाला चौबे पिता शशि मोहन चौबे 93.4% तीसरा स्थान प्रिया कुमारी पिता मनोज पाल एवं आर्यन विभूति पिता पारस विभूति ने 93% अंक प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने विद्यालय के शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि माध्यमिक परीक्षा में हमारे बच्चे शत प्रतिशत सफलता अर्जित किए हैं। भैया बहन विद्यालय व जिला का नाम रोशन किया है। उसके इस सफलता से विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मियों एवं छात्रों में हर्ष है। इस सफलता में पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा है।
बच्चों की सफलता में ही विद्यालय की सफलता निर्भर है। परिश्रम और लगन से जब हम किसी कार्य को करते हैं तो अंत में हमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इसके लिए मैं सभी भैया बहनों को बधाई देता हूं और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। बच्चे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते जाएं यही हमारी शुभकामना है। उन्होंने इसके लिए स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को बधाई दी।
वही इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंध कार्याणि समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, सचिव रवि प्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, अनिल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने विद्यार्थियों, आचार्य एवं अभिभावकों को बधाई दिया है।
विद्यालय के टॉपर (टॉप 10)
चौथे स्थान – माही राज पिता आनंद प्रसाद 92.8% अंक
पांचवें स्थान – मुस्कान कुमारी पिता गोरखनाथ गुप्ता 92.6% अंक
छठे स्थान – आरूषी कुमारी पिता जितेंद्र प्रसाद 92.2% अंक
सातवें स्थान – शिवराज प्रसाद पिता ज्वाला प्रसाद 91.8 प्रतिशत अंक
आठवें स्थान – मुस्कान सिंह पिता कम राकेश सिंह 91.6 प्रतिशत अंक
नवां स्थान – रागिनी कुमारी पिता धीरज कुमार एवं ज्योति प्रिया पिता ऋषिकांत प्रसाद गुप्ता 91.4% अंक तथा दसवां स्थान – पलक पांडेय पिता श्यामनाथ पांडेय 91.2% अंक प्राप्त किया है।