---Advertisement---

SBI ग्राहकों को ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, जानें फ्री लिमिट के बाद कितना लगेगा शुल्क

On: January 17, 2026 12:39 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े शुल्क में बदलाव करते हुए अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट समाप्त होने के बाद एटीएम से कैश निकालने और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज बढ़ा दिए हैं। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो नियमित रूप से एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, खासकर दूसरे बैंकों के एटीएम से।

फ्री लिमिट के बाद बढ़े चार्ज

SBI के नए नियमों के अनुसार, यदि कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से निर्धारित मासिक फ्री लिमिट (5 ट्रांजैक्शन) खत्म होने के बाद कैश निकालता है, तो अब हर ट्रांजैक्शन पर उसे 23 रुपये (GST सहित) चुकाने होंगे। पहले यह शुल्क 21 रुपये था। वहीं, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए अब 11 रुपये (GST सहित) देने होंगे।

किन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर

बैंक ने साफ किया है कि इस शुल्क वृद्धि का असर कुछ खास खातों पर नहीं पड़ेगा। इनमें बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट, SBI के अपने एटीएम का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड धारक और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अकाउंट शामिल हैं। इन ग्राहकों को पहले की तरह ही सुविधाएं मिलती रहेंगी।

लंबी कतारों से बचने वाले ग्राहकों के लिए चिंता

आज के समय में बैंक शाखाओं में लंबी कतारों से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग एटीएम का सहारा लेते हैं। ऐसे में शुल्क बढ़ने से आम ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। खासकर वे लोग जो महीने में कई बार कैश निकालते हैं या बार-बार बैलेंस चेक करते हैं, उन्हें अब अतिरिक्त खर्च के लिए तैयार रहना होगा।

ग्राहकों को क्या करना चाहिए

बढ़ते चार्ज को देखते हुए ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट का सोच-समझकर इस्तेमाल करें। डिजिटल पेमेंट, UPI और नेट बैंकिंग जैसे विकल्पों का अधिक उपयोग कर एटीएम ट्रांजैक्शन की संख्या कम की जा सकती है। इससे अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता है।

SBI द्वारा एटीएम चार्ज में की गई यह बढ़ोतरी भले ही मामूली लगे, लेकिन नियमित एटीएम यूजर्स के लिए यह जेब पर असर डाल सकती है। ऐसे में बेहतर यही है कि ग्राहक पहले से सतर्क रहें और बैंकिंग के डिजिटल विकल्पों का अधिक से अधिक उपयोग करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now