ग्रामीणों को मिलेगी घर के नजदीक जमा-निकासी और अन्य सुविधाएं : अनंत प्रताप देव
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) — शहर के चेचरिया में रविवार को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी मिनी बैंक) का विधिवत उद्घाटन किया गया। बीएसएनएल टावर के समीप स्थित इस केंद्र का शुभारंभ स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि इस मिनी बैंक के शुरू होने से स्थानीय निवासियों को बैंकिंग कार्यों के लिए मुख्य शाखा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा, इस केंद्र के माध्यम से लोगों को पैसा जमा करने, निकासी करने, पैन कार्ड, श्रम कार्ड बनाने सहित विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ सरलता से मिलेगा। साथ ही उन्होंने संचालक से ग्राहकों को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
सीएसपी संचालक अंकुल कुमार ने जानकारी दी कि इस केंद्र के माध्यम से खाता खोलना, नकद जमा-निकासी, आधार कार्ड लिंकिंग, पैन कार्ड आवेदन, सरकारी योजनाओं का लाभ तथा अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों का समय और श्रम दोनों की बचत होगी।
कार्यक्रम के दौरान झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, झामुमो शहरी अध्यक्ष अजय प्रसाद मुखिया जी, प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल बबलू, युवा समाजसेवी रजनीकांत मधुर भोलू, राहुल जायसवाल मिक्की, कामता प्रसाद, रामचंद्र पाठक, वीरेंद्र कमलापुरी, तस्लीम खान, अनिल कुमार, अजय कुमार, सुनील जायसवाल, बंगाली सिंह, गणेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, कमलेश मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।