स्क्रीन अकैडमी का शुभारंभ,भारतीय सिनेमा के उभरते सितारों को तराशने का शानदार मंच
जमशेदपुर: इंडियन एक्सप्रेस समूह और स्क्रीन ने भारतीय सिनेमा की उभरती प्रतिभाओं को संवारने और उन्हें रचनात्मक मंच देने के उद्देश्य से बुधवार को ‘स्क्रीन अकैडमी’ की शुरुआत की। यह गैर-लाभकारी पहल न सिर्फ उभरते फिल्मकारों को शिक्षा व मेंटरशिप देगी, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर फेलोशिप भी प्रदान करेगी।
इस पहल से ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा, कान ग्रां प्री विजेता पायल कपाड़िया, ऑस्कर विजेता साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी, प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सुभाष घई और आरएसवीपी फिल्म्स के संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला जैसे फिल्म जगत के दिग्गज जुड़े हैं।
इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा, ‘स्क्रीन अकैडमी मनोरंजन और संस्कृति में उत्कृष्टता को संस्थागत रूप देने की दिशा में साहसिक कदम है। हम एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं, जो प्रतिभा को आगे बढ़ने का समान अवसर दे।’
स्क्रीन अकैडमी के फेलो को मेंटरशिप, मास्टरक्लास, इंटर्नशिप और शीर्ष स्टूडियो में व्यावसायिक मार्गदर्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, प्रतिष्ठित ‘स्क्रीन अवार्ड्स’ का संचालन भी यही अकैडमी करेगी।
- Advertisement -