गोवंश संरक्षण में गढ़वा को आदर्श जिला बनाने का संकल्प : एसडीएम

On: August 21, 2025 9:44 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की साप्ताहिक पहल “कॉफ़ी विद एसडीएम” इस बार गोवंश संरक्षण को समर्पित रही। कार्यक्रम में गौशाला समितियों, गोपालकों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों के बीच गौशाला संचालन, अनाथ गोवंश, कांजी हाउस, गोकुल ग्राम योजना और पशु तस्करी जैसे अहम मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ।
श्रीकृष्ण गौशाला का पंजीकरण व भूमि विवाद पर चर्चा
श्रीकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष विनोद पाठक ने बताया कि यह गौशाला अविभाजित बिहार काल से अस्तित्व में है। संरचना में कई बदलावों के कारण अब नए सिरे से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। समिति ने दावा किया कि गौशाला के नाम पर 20 एकड़ भूमि दर्ज है, जिसमें से बड़ी हिस्सेदारी पर अतिक्रमण है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सीमांकन पूर्ण होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।
लावारिस पशुओं की टैगिंग और कांजी हाउस निर्माण की पहल
एसडीएम ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में पालतू व लावारिस गोवंश का सर्वे कर टैगिंग की जाए, ताकि मालिकों की पहचान संभव हो सके। प्रतिभागियों ने गढ़वा में कांजी हाउस दोबारा स्थापित करने की मांग रखी, जिस पर एसडीएम ने गंभीरता से विचार का भरोसा दिया।
गोपालकों से अपील और पॉलीथीन पर रोक
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि दूध देना बंद कर चुकी गायों को सड़कों पर लावारिस न छोड़ा जाए। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे खाने-पीने का बचा सामान पॉलीथीन में डालकर न फेंकें, क्योंकि इससे गोवंशीय पशुओं के बीमार होने और मरने की घटनाएँ बढ़ रही हैं।
पशु तस्करी रोकने पर संकल्प
बैठक में यह संकल्प भी लिया गया कि अवैध रूप से रात में ट्रकों द्वारा पशु ढुलाई की सूचना मिलने पर तुरंत थाना या एसडीएम को सूचित किया जाएगा।
वित्तीय संकट और सरकारी अनुदान
गौशाला समिति ने वित्तीय संकट की ओर ध्यान दिलाते हुए नगर परिषद से समझौते को लागू करने की मांग रखी। इस पर गव्य विकास पदाधिकारी ने कहा कि समिति यदि विधिवत पंजीकृत हो जाए तो सरकारी अनुदान का लाभ मिल सकेगा।
गोकुल ग्राम योजना की समीक्षा
प्रतिभागियों ने बताया कि 2005 में अचला नवाडीह में आवंटित ढाई एकड़ भूमि पर गोकुल ग्राम योजना अब तक लागू नहीं हो पाई है। एसडीएम ने शीघ्र निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
सभी सुझावों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा को गोवंश संरक्षण के क्षेत्र में आदर्श जिला बनाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा और जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में विनोद पाठक, घनश्याम प्रसाद, रमेश कुमार दीपक, लकी मधेशिया, राजन ठाकुर, नैतिक कश्यप, नवलेश धर दुबे, प्रवीण जायसवाल, अनिल सोनी, मनोज पटनायक, अजय कुमार तिवारी, कन्हैया प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार शौण्डिक, मंतोष दास, धनंजय चौधरी, अरविंद चौधरी, प्रमोद कुमार तिवारी, आनंद कुमार, राम कुमार यादव, चंद्रेश कुमार, शंकर माली, सुधाकर द्विवेदी, शुभम चौबे, अभिषेक झा, शुभम केसरी, करण चंद्रवंशी, श्रीराम कुमार आदि उपस्थित थे।