---Advertisement---

आवेदकों को पावती देना हर हाल में सुनिश्चित करें : एसडीएम

On: November 21, 2025 10:27 PM
---Advertisement---

गढ़वा: शुक्रवार को जिलेभर में प्रारंभ हुए आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में आयोजित नागरिक सेवा शिविरों का सदर एसडीएम संजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने  डंडा, मेराल एवं सदर प्रखंड के शिविरों में पहुंचकर शिवरों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, शिकायत निवारण व्यवस्था तथा आवेदनों के संकलन की स्थिति की सरसरी तौर पर समीक्षा भी की।



एसडीएम ने बताया कि इस बार शिविरों की मुख्य थीम “राइट टू सर्विस” है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप संचालित करना आवश्यक है। उन्होंने शिविर में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक आवेदन के बदले आवेदक को पावती (Acknowledgement) अनिवार्य रूप से दी जाए, क्योंकि राइट टू सर्विस ऐक्ट के अंतर्गत पावती देना प्रशासनिक जवाबदेही का पहला चरण है। पावती की तिथि से ही यह निर्धारित होता है कि संबंधित सेवा देने में विभाग ने कुल कितना समय लिया।


एसडीएम संजय कुमार ने मेराल प्रखंड के पूर्वी ओखरगड़ा, सदर प्रखंड के भरटिया तथा डंडा प्रखंड के डंडा पंचायत में आयोजित शिविरों में पहुँचकर मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों से आवेदनों की प्रकृति एवं निस्तारण की प्रगति जानी। इस दौरान संबंधित प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


इन शिविरों में कई आवेदकों को ऑन-द-स्पॉट सेवाएँ भी प्रदान की गईं। उदाहरणस्वरूप, कुछ पात्र आवेदकों के जाति प्रमाण-पत्र और अन्य प्रमाणपत्र मौके पर ही तैयार कर निर्गत किए गए। कई नागरिकों के ऑनलाइन आवेदन भी मौके पर करवाए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

करूई जैसी घटना दोहराने की धमकी: बनुआ के आदिवासी परिवार दहशत में, प्रशासन से लगाई गुहार

ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई जान–माल की सुरक्षा की गुहार

बिशुनपुरा: ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ शिविर में उमड़ी भीड़, 134 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

गढ़वा में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ की व्यापक शुरुआत, योजनाओं का लाभ पाने को उमड़ी भीड़

रमना: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

गढ़वा: प्रेमी संग देख घरवालों ने किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर जलाने का प्रयास; जलती चिता से शव उठा ले गई पुलिस

गढ़वा: आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम कल से, सभी प्रखंडों में लगेंगे बहु-सेवा शिविर