गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को अंचल अधिकारी सफी आलम एवं खनन निरीक्षक चंदन रविदास के साथ टंडवा स्थित दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप की गई बालू का भंडार मिला। मौके पर जांच में स्पष्ट हुआ कि वहां से लगातार बालू की बिक्री की जा रही थी।

एसडीएम की मौजूदगी में अधिकारियों ने आकलन किया, जिसमें बालू की मात्रा लगभग 220 ट्रैक्टर से अधिक पाई गई। यह भंडार लगभग 200 से 300 मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ था, जो किसी बड़े डंप यार्ड जैसा प्रतीत हो रहा था।
एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर ही अंचल अधिकारी, खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं खनन निरीक्षक को बालू जब्त करने और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही गढ़वा थाना प्रभारी को यह भी कहा गया कि जब्त किए गए भंडार की निगरानी सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने कहा कि यह कार्य संभवतः किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि संगठित बालू माफिया का है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालू की किल्लत है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, किंतु संकट का हवाला देकर अवैध कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध बालू भंडारण, बालू तस्करों के बढ़े मनोबल को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जारी है, जिससे जल्द ही बालू संकट दूर होने की उम्मीद है।
एसडीएम ने शहरवासियों से अपील की कि वे अवैध रूप से लाई गई बालू न खरीदें, क्योंकि इससे अवैध कारोबारियों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को अपने आस-पास अवैध खनन या भंडारण की जानकारी मिले तो प्रशासन को सूचित करें — सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू उठाकर बेचना केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि पर्यावरणीय अपराध भी है, जिसे रोकने में जनसहयोग आवश्यक है।













