---Advertisement---

गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले एसडीओ ने सभी पदाधिकारीयों एवं गणमान्य लोगों के साथ की बैठक,धूमधाम से मनाने का निर्णय

On: January 15, 2024 3:49 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों, गणमान्य लोगों व संस्था प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया। साथ ही अनुमंडल स्तरीय मुख्य समारोह अनुमंडलीय मैदान में आयोजित करने, मुख्य समारोह में विद्यालयीय बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट व सरकारी विभागों के द्वारा झांकी प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय प्रधान अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालेंगे।

बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच आगामी 18 जनवरी को राष्ट्रगान, वंदे मातरम, देशभक्ति व प्रगति गीत प्रतियोगिता, 19 जनवरी को सामूहिक मैदानी कार्यक्रम के लिए प्रतियोगिता, 22 जनवरी को प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा 23 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में वंदे मातरम राष्ट्रगान देशभक्ति गीत प्रगति गीत के चयनित प्रतिभागी 26 जनवरी को अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे। मार्च पास्ट में शामिल विद्यालयों के बच्चों का पूर्वाभ्यास 24 व 25 जनवरी को अनुमंडल मैदान में कराया जाएगा। उक्त पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में संबंधित विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित रहेंगे।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत किया जाएगा उक्त सभी कार्यों के लिए बैठक में उपस्थित लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में मुख्य रूप से एलआरडीसी मोहम्मद अब्दुल समद, कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, शिक्षा विभाग के बीपीओ तहमीना परवीन, अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ कैसर आलम, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, अनुमंडलीय पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडे, शिवनारायण चौबे, ओम प्रकाश चौबे उर्फ दिल्लू, सत्यप्रकाश पांडे उर्फ मंटू पांडे, अधिवक्ता दिनेश शुक्ला, शिक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, कमलेश पांडे, देव शंकर प्रसाद, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now