---Advertisement---

SDO ने लोकसभा चुनाव को लेकर की अहम बैठक,वल्नरेबल मैपिंग एवं क्रिटिकल पोलिंग पर सेक्टर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: February 5, 2024 2:06 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का वल्नरेबल मैपिंग और क्रिटिकल पोलिंग को लेकर जिला उपयुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ रतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, बूथ कम्युनिकेशन प्लान और कानून व्यवस्था संबंधित तथा वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल पोलिंग सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गई।

बैठक में एसडीओ ने 81 विधानसभा में जहां गड़बड़ी के आशंका हो अथवा वहां मतदाताओं पर किसी प्रकार का कोई दबाव बनाया जा सकता है वैसे स्थानों को चिन्हित कर सभी मतदान केंद्रों पर वल्नरेबल मैपिंग करते हुए तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध है अथवा नहीं उसका भी भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया।

वल्नरेबल मैपिंग के कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी प्रतिनियुक्ति सेक्टर दंडाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

एसडीओ रतन कुमार सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला उपयुक्त के द्वारा सेक्टर ऑफीसरों और सेक्टर पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है। मतदान केन्द्रों की जांच एवं निर्धारण के लिए सेक्टर अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्रों के कैचमेंट एरिया का दौरा करके वल्नरेबल क्षेत्रों – समुदायों की पहचान और सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए गए, ताकि घटनाओं से संबंधित जानकारी को तुरंत ट्रैक किया जा सके।

चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं : एसडीओ

उन्होंने कहा कि वल्नरेबल मैपिंग के अंतर्गत वोट डालने में अवरोध उत्पन्न करने वाले और वोट डालने से प्रभावित होने वाले मतदाताओं को चिन्हित करना है कि वे लोग लालच, डर या किसी अन्य कारण से प्रभावित तो नहीं हो रहे हैं, कोई मतदाता किसी के डर या अन्य कारण से मतदान करने से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं है।

बैठक में नगर ऊंटारी के राजस्व उपनिरीक्षक बृजेश कुमार उपाध्याय, शंभू लाल रजक, नागेश्वर राम, पंचायत सचिव नंदकिशोर कुमार मेहता, वीरेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता मनरेगा रणधीर कुमार सहायक अभियंता मनरेगा, उज्जवल कुमार अग्रवाल, बीपीओ राजदीप कुमार, जन सेवक प्रशांत कुमार, ज्ञानचंद केसरी, खरौंधी प्रखंड के राजस्व निरीक्षक मुजीब अहमद खान, अमरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव कपिल सिंह, केसर सिंह,केतार प्रखंड के राजस्व उप निरीक्षक अरुण कुमार, नागेंद्र पाठक, प्रकाश कुमार, पंचायत सचिव अशोक कुमार, कनीय अभियंता मनरेगा आनंद कुमार, बीपीएम रवि कुमार वैद्य, भवनाथपुर प्रखंड के राजस्व उपनिरीक्षक मानस कुमार पासवान, इंतखाब आलम, गौरव आनंद, सुमित कुमार, विभूति नारायण सिंह, सतीश सिंह, अजीत कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह, विष्णु कुमार सहित सभी सेक्टर के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका