गढ़वा: ऑटो रिक्शा चालकों के साथ एसडीओ ने किया संवाद; ओवरलोडिंग, अवैध पड़ाव, रैश ड्राइविंग को लेकर दी गयी नसीहत
गढ़वा: बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” में गढ़वा के ऑटो रिक्शा चालकों ने भाग लिया। एसडीओ संजय कुमार के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आहूत इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे चालकों ने गढ़वा क्षेत्र की स्थानीय परिवहन व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर अपने कई सुझाव दिए साथ ही अपनी समस्याओं को भी एसडीओ के समक्ष रखा। लगभग समय के दौरान चले इस अनौपचारिक संवाद के दौरान सभी ने एक-एक कर अपनी बातों को रखा।
- Advertisement -