सरायकेला खरसावां:एसई रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स लोकल एसोसिएशन-आदित्यपुर के तरफ से आदित्यपुर स्टेशन पर दिनांक 05 मई 2025 को जल सेवा शुरू की गई है।
इस मौके पर आदित्यपुर के सी एंड डब्ल्यू विभाग के डीएमई सिद्धांत वेमा, आदित्यपुर आईओडब्ल्यू श्री संजय गुप्ता, सी एंड डब्ल्यू के श्री एके मंडल, आरपीएफ टीके रजक, स्काउट टीम से ग्रुप लीडर श्री. संजीत महतो, बीकेबेहरा, संतोष दास, रामाशंकर वर्मा,कृष्णा, रवि, आदित्य, मनदीप, सुमित आदि l