द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाला: सीबीआई कोर्ट का 60 लोक सेवकों के खिलाफ समन
रांची: द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाले के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में आरोपीय 60 लोक सेवकों के खिलाफ समन जारी कर दिया है। जिन्हें 15 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना होगा।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर शुक्रवार को संज्ञान लिया है।
सीबीआई ने 12 साल बाद जांच पूरी करते हुए अक्टूबर में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सहित 60 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।इसमें 28 अफसरों का नाम शामिल है। अदालत ने जिन लोगों पर संज्ञान लिया है, उसमें ऐसे नाम भी है जो वर्तमान में प्रोन्नति पाकर एसपी बन कर जिला संभाल रहे हैं। सीबीआई ने सात जुलाई 2012 को द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच प्रारंभ की थी।
- Advertisement -