रांची:- रांची में 31 जनवरी को सुबह 9 से रात 10 बजे धारा 144 लागू कर दी गई है। 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री आवास में ईडी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इसे लेकर सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को लेकर धारा 144 लागू की गई है। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।